जालंधरः शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। रोजाना कोई न कोई मामला सामने आता ही रहता है। आरोपी दिनदहाड़े वारदातों के ऐसे अंजाम देते हैं, जैसे उन्हें पुलिस का कोई डर ही न हो। वहीं अब लोगों ने भी चोरों को सबक सिखाने के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है। अगर कोई उनके हत्थे चढ़ जाए, तो वह पहले खुद उसको सबक सिखाते है, बाद में पुलिस को पकड़वाते हैं। ऐसे ही मामला जालंधर के सोढल मंदिर के पास से सामने आया है जहां, लोगों ने एक चोर पकड़ा। वह मोटरसाइकिल चोरी करने की फिराक में था। लोगों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांधा और उसके साथ मारपीट भी की गई। मौके पर काफी हंगामा भी हुआ।
सोढल मंदिर के पास लोगों ने पकड़ा चोर, पेड़ से बां*धक*र की पि/टाई
NEWS:https://t.co/DuvXEzyliA#SodalMandir #ThiefCaught #TreeTied #PublicBeating #BreakingNews #WatchVideo #ViralVideo pic.twitter.com/Kiu9ghLmOt— Encounter India (@Encounter_India) December 7, 2025
जानकारी देते बुलेट मालिक समीर ने बताया कि सोढल मंदिर के पास दुकान में काम करते एक लड़ने ने बताया कि आपका बुलेट कोई ले गया है। इस पर तुरंत उसने दौड़ लगाई और सब्जी मंडी के पास आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों को बुलाकर इसे काबू कर पेड़ से बांधकर पूछताछ शुरू की गई। युवक की जेब से कैप्सूल और इंजेक्शन भी बरामद हुए। वह नशे में धुत लग रहा था और लोगों के सवालों का ठीक से जवाब भी नहीं दे पा रहा था। कई लोगों ने उससे मारपीट भी की। इस दौरान लोगों ने उसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया जिसमें चोर को पेड़ से बांधे हुए साफ देखा जा सकता है।
लोगों ने मौके पर पकड़े चोर को पूछा कि वह कहां का रहने वाला है तो उसने पहले कहा कि वह पठानकोट का रहने वाला है, इसके बाद किसी और जगह का पता बताया। लोगों ने पूछा कि क्या तुम नशा करते हो तो इस पर युवक बोला कि हां करता हूं। मैं चिट्टा पीता हूं। लोगों ने पूछा कि चिट्टा कहां से लेकर आता है तो युवक ने कहा कि हमीरा से लाता है। 200-300 रुपए में चिट्टे की पुड़ी मिल जाती है।
मौके पर थाना डिवीजन-1 से पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और चोर को काबू कर लिया। पुलिस चोर को अपने साथ थाने ले गई है। मौके पर बुलेट मालिक ने कार्रवाई करवाने से मना कर दिया। युवक समीर ने कहा कि वह पुलिस कार्रवाई के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते। समीर ने कहा कि वह और उसकी पत्नी दुकान पर काम करते हैं। पुलिस केस के चलते बुलेट भी थाने ले जाया जाएगा। वह काम पर कैसे आएंगे। समीर ने कहा कहा कि पुलिस इसे समझाकर छोड़ दे, ताकि ये चोरियां न कर सकें।