जालंधरः महानगर के लिद्दड़ा गांव के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि हादसे में मरने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की ओर से फरार अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा जालंधर अमृतसर हाईवे पर स्थित गांव लिद्दड़ा पुल की सर्विस लाइन के पास हुआ था। उक्त व्यक्ति पैदल जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक वाहन चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि व्यक्ति का पैर बुरी तरह कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना जालंधर देहात के पुलिस कंट्रोल रूम में दी। कुछ देर बाद जांच के लिए थाना मकसूदा की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। थाना मकसूदां से आए एएसआई राजिंदर सिंह ने क्राइम सीन से सबूत इकट्ठा किए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जल्द मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।