शव के बदले 4 लाख मांगने पर हुआ हंगामा
जालंधर, ENS: लाजपत नगर में स्थित श्री राम न्यूरो सैंटर में देर रात भारी हंगामा हुआ जहां एक मरीज की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान रमनदीप के तौर पर हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण उनके मरीज की मौत हुई इसके बाद जब शव मांगा गया तो डाक्टरों ने 4 लाख रुपये का बिल भरने के लिए कहा और शव देने से साफ इंकार कर दिया। मृतक के भाई ने इस मामले संबधी अपने रिश्तेदारों को सूचित किया।
जिसके बाद देर रात श्रीराम न्यूरो सैंटर के डाक्टरों तथा अस्पताल प्रशासन के खिलाफ भारी विरोध होता रहा। परिजनों ने कहा कि जितना बिल दिया गया है अगर ईलाज सही तरीके से होता तो रमनदीप बच सकता था मगर डाक्टरों का सारा ध्यान बिल बनाने में लगा रहा।
उधर अस्पताल के किसी भी डाक्टर का इस मामले में कोई पक्ष सामने नहीं आया है। यदि अस्पताल की मैनेजमेंट अपना पक्ष रखती है, तो उसे भी प्रकाशित किया जायेगा। वहीं मृतक के भाई ने कहा कि विरोध के बाद अस्पताल प्रबंधकों द्वारा अपनी गल्ती मान ली गई तथा जो बिल पहले 4 लाख रुपये का दिया गया था उसे सही करके 50 हजार रुपये कर दिया गया है।
जिसे अपने रिश्तेदारों की मदद से अदा कर दिया गया और बाद में श्रीराम न्यूरो सैंटर के डाक्टरों द्वारा हमें रमनदीप का शव सौंपा गया है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार इसी अस्पताल में दाखिल मरीजों के परिजनों द्वारा डाक्टरों पर इलाज में कौताही के आरोप लगाकर हंगामा किया गया था जिससे यह अस्पताल लगातार सुर्खियों में रहता है।