माना वह खुद पहले करते थे नशा और गलत काम
जालंधर, ENS: वेस्ट हलके के पारस एस्टेट में 13 वर्षीय मासूम लड़की की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिंपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इस घटना को लेकर पास्टर अंकुर नरूला की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें वह आरोपी रिंपी को लेकर कह रहे है कि कोई बंदा पाप कर बैठा और उसके धर्म के लोग कह रहे है कि वह आरोपी उनके धर्म का नहीं है। एक पापी की इस जगत में कोई हैसियत नहीं है, लेकिन वह उसे कहे कि देख यशु मसीह तेरे पाप माफ करने के लिए क्रूस पर चढ़ा है। अंकुर नरूला आगे कहते है कि दुनियां तेरी नहीं है, अगर तेरी होती तो इस डाउन टाईम पर तुझे दुदकारती नहीं।
वहीं इस मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए अंकुर नरूला ने माना कि उनका काम है पापियों को माफी का मैसेज देना। चर्च एक स्पिरिचुअल अस्पताल है, उन्होंने कहा कि बाइबल मे लिखा है कि तुम्हारे जैसे धर्मियों के आने की जरूरत नहीं है, बल्कि यीशु की जरूरत पापियों को है या फिर जो गलत लोग है उन्हें उनकी जरूरत है। अंकुर ने कहा कि गलत व्यक्ति के पीछे शैतानी आत्माएं होती है। ऐसे लोगों को बचाने के लिए यीशु मसीह आए थे। उन्होंने कहा कि वह खुद भी नशा करते थे और गलत काम करते थे, वह खुद भी धर्म के विरोधी थे, शायद वह भी क्रिमिनल रह जाते।
अकुंर नरूला ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि उसे सजा नहीं होगी, उसे सजा होगी, हो सकता है कि उसे फांसी की सजा हो जाए। माफ को लेकर कहा कि उसे स्पिरिचुअल माफी मिलेगी। अगर उसे फांसी हो गई तो वह नर्क में जाएगा, लेकिन यीशु मसीह ने कहा कि वह स्वर्ग का दरवाजा है और वह अगर माफी मांगता है तो हो सकता है कि वह स्वर्ग की राह पर जाए। वहीं अन्य धर्मों को लेकर कहा कि वह अपने धर्म का प्रचार करते है। वहीं लाखों रुपए लेकर धर्म परिवर्तित करने और बाहर भेजने के मामले में कहा कि जो लोग कह रहे है कि कुछ सबूत पेश करें। उन्होंने कहा कि अब तक कोई भी इस मामले को लेकर पैसे लेकर धर्म परिवर्तन का सबूत पेश नहीं कर पाए।