जालंधर, ENS: पंजाब में बारिश के कारण कई जगह घटनाएं हो रही है। मोदियां मोहल्ला (माई हीरा गेट) में 3 दिन पहले जर्जर मकान का हिस्सा गया था। उस दौरान घर के बाहर खड़े 2 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गए। मलबे के नीचे आने से एक कुत्ता मर गया था। वहीं आज उसी जगह पर पेड़ गिरने से मकान का बाकी का हिस्सा भी गिर गया। इस घटना को लेकर बिजली की तारें भी टूट गई।
लोगों का कहना है कि बिजली की तारें टूटने से सप्लाई बंद हो गई है। लोगों द्वारा घटना की सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है। लोगों का कहना हैकि मकान काफी समय से बंद पड़ा हुआ था। मकान के मालिक का किसी को कुछ नहीं पता। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि इस जर्जर मकान के 3 से 4 मालिक है और इसका झगड़ा भी चल रहा है।
लोगों की मदद से 3 दिन पहले मकान का हिस्सा गिरने से खुद ही सफाई करवाई गई थी। प्रशासन को मामले को लेकर अवगत करवा दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद आज दोबारा मकान का हिस्सा गिर गया। लोगों ने कहा कि इलाके में कई अन्य बंद इमारतें पड़ी हुई है। लेकिन प्रशासन का बंद इमारतों पर कोई ध्यान नहीं है। लोगों ने कहा कि बाजार तंग होने के कारण आवाजाई लगातार रहती है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।