जालंधरः मकसूदां सब्जी मंडी में पार्किंग ठेकेदार के कारिंदे पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जख्मी हालत में उसे जालंधर के जौहल अस्पताल में दाखिल करवाया। युवक की पहचान तलबीर सिंह निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है।
ठेकेदार परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि 9 अप्रैल से ठेका उनके पास है। अमृतसर का एक युवक खुद को गैंगस्टर कहता है, उसने साथियों के साथ मिलकर उनके साथी तलबीर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड से 6.71 करोड़ से ठेका लिया है। थाना-1 के एसआई मेवा सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तुरंत वह घायल के बयान लेने अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन युवक अनफिट है। पीड़ित के बयान होने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।