जालंधर, ENS: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा द्वारा कानून-व्यवस्था पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा को बता देना चाहिए था कि गैंगस्टर कौन-कौन और कहा हैं। दरअसल, सुखजिंदर रंधावा द्वारा आज गैंगस्टरों को लेकर पत्र लिखकर भेजा गया था। इस मामले को लेकर सीएम मान ने कहा कि इन्हीं लोगों ने गैंगस्टर पाले थे और वे खुलेआम उनका नाम लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये गैंगस्टर पिछली सरकारों ने ही पाले थे।
मुख्यमंत्री ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गोली चला कर भाईचारा तोड़ने वाले यह भूल जाएं कि वे बच निकलेंगे। कांग्रेस के नेता इस मामले से बचते हुए दिखाई दिए। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक परगट सिंह का बयान सामने आया है। इस मामले को लेकर परगट सिंह ने कहा कि मुझे इन मामलों को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चिट्ठी लिखी है तो वह पंजाब के पूर्व गृहमंत्री रह चुके हैं और उन्हें गैंगस्टर को लेकर ज्यादा जानकारी होगी। अगर मुख्यमंत्री इस को लेकर बयान कर रहे हैं तो वह मौजूदा होम मिनिस्टर है। ऐसे में इस मामले को लेकर दोनों नेताओं को ज्यादा जानकारी होगी। परगट सिंह ने कहाकि रंधावा ने किसी बेस पर यह पत्र लिखा होगा और उन्हें इस मामले को लेकर ज्यादा जानकारी होगी। परगट सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि सीएम मान के पास कोई सबूत होगा। वहीं उन्होंने कहा कि स्टेटमेंट देने से बेहतर है कि जो कार्रवाई बनती है वह होनी चाहिए।