जालंधर : थाना बस्ती बाबा खेल के अधीन आते मोचियां मोहल्ले में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। व्यक्ति की मौत को लेकर मोहल्ला निवासियों द्वारा मृतक के भाई पर कत्ल के आरोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस मामले को लेकर परिवार का कहना है कि व्यक्ति की नेचुरल मौत हुई है, उसका कोई कत्ल नहीं हुआ।
वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों से जब इस मामले को लेकर बात की गई तो उनका कहना है कि वह मामले की जांच में जुटे हुए हैं। मृतक के परिजनों द्वारा व्यक्ति का संस्कार भी कर दिया गया है। मृतक के पड़ोसी का कहना है बच्चों में इस घटना को लेकर काफी खौफ पाया जा रहा है। इस घटना के बाद मोहल्ले में डर फैल गया और उसे अपने बच्चों को रिश्तेदार के घर सोने के लिए भेजना पड़ रहा है।
मोहल्ला निवासियों ने बताया कि घटना के दौरान मौके पर पुलिस पहुंची थी। लेकिन पुलिस को परिजनों ने मामले को दबाने के लिए झूठ बोला। जिस कारण अभी तक इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं भाजपा नेता सनी वर्मा ने बताया कि इलाके में पिछले एक माह से यह पांचवा मर्डर हो चुका है। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह खुद मकान बेचकर इलाका छोड़कर जाने को मजबूर हो जाएंगे।
इलाका निवासियों ने जिस व्यक्ति पर अपने भाई को मारने का आरोप लगाया है उससे सभी लोग परेशान है। उक्त व्यक्ति पड़ोसी महिला पर भी चाकू से हमला कर चुका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।