जालंधरः पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का गुर्गा दविंदर सिंह बाजा शनिवार रात करीब 10:30 बजे जालंधर के आदमपुर थाने के ड्रोली गांव में पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में आदमपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। गांव दामुंडा (आदमपुर) निवासी शूटर बाजा ने 9 अगस्त की रात होशियारपुर के मॉडल टाउन स्थित एनआरआई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिकंद उर्फ सैम के घर पर फायरिंग की थी। पाक डॉन भट्टी ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी।
भट्टी सैम के घर पर ग्रेनेड फेंकने की धमकी देकर फिरौती मांग रहा था। इससे पहले बाजा ने 26 जून को आदमपुर में एएसआई सुखविंदर सिंह के बेटे हरमनप्रीत सिंह को गोली मार दी थी। गोली उसके पैर में लगी थी। पुलिस ने बाजा के साथी परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाजा खुद फरार हो गया था। डीएसपी कुलवंत सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
आदमपुर थाना प्रभारी रविंदर पाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पाक डॉन भट्टी का साथी बाजा आदमपुर इलाके में आ रहा है। इसके बाद शनिवार रात को ही डीएसपी इंद्रजीत सिंह सैनी और कुलवंत सिंह की देखरेख में एसएचओ रविंदर कुमार और सीआईए स्टाफ की टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। रात करीब साढ़े दस बजे गांव ड्रोली के पास नाकाबंदी की गई थी।
इसी दौरान जब टीम ने बाइक पर आ रहे बाजा को रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली एसएचओ की सरकारी गाड़ी में लगी। इसके बाद टीम ने उसे घेर लिया। पुलिस ने बाजा के पैर में गोली मार दी, जिससे वह दूसरी गोली नहीं चला पाया और गिर पड़ा। बाजा के होश में आने के बाद ही पता चलेगा कि उसने एएसआई के बेटे को गोली क्यों मारी और वह पाकिस्तानी डॉन के संपर्क में कैसे आया। बाजा के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।