जालंधर, ENS: महागनर में गुंडागर्दी का नंगा नाच एक बार फिर से देखने को मिला है। जहां सोढल इलाके में कार सवार युवकों ने गली में जमकर उत्पात मचाते हुए घर में तोड़फोड़ की। बताया जा रहा हैकि युवकों ने घर के गेट पर तलवारों से हमला किया और उसके बाद घर पर ईंटे बरसाई। वहीं घर में घुसकर बाइक की युवकों ने तोड़ी। पीड़ित परिवार के अनुसार घटना के दौरान घटना के दौरान घर में बुजुर्ग मौजूद थे।
सरेआम गुंडाग*र्दी घर पर ते*जधार हथि*यारों और ई*टों से किया हम*ला pic.twitter.com/E8Nu2eEhhm
— Encounter India (@Encounter_India) November 20, 2025
जिसके बाद उन्होंने छत पर जाकर अपनी जान बचाई। युवकों ने गालियां निकालते हुए घर में मौजूद बुजुर्गों को धमकियां भी दी है। बताया जा रहा है कि 4 से 5 युवकों ने पहले घर के बाहर तोड़फोड़ की, उसके बाद वह घर में घुस गए और घर में खड़ी बाइक तोड़ दी। मिली जानकारी के अनुसार जिस घर में यह घटना हुई है वह पीड़ित राजीव नामक व्यक्ति डीसी दफ्तर में नौकरी करता है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवको द्वारा गालियां निकालते हुए घर में जमकर तोड़फोड़ की गई।
घटना के दौरान इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है, जिसके कारण कोई भी डर के कारण घर से बाहर नहीं निकला। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि युवकों के हाथ में तेजधार हथियार पकड़े हुए है। इस दौरान एक युवक ईंट-पत्थरों से घर पर हमला कर रहा है। जजिसके बाद तेजधार हथियारों से हमला किया। वहीं युवक ने घर की छत पर ईंटों बरसाई। सरेआम हुई गुंडागर्दी ने पुलिस की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े कर दिए है।