जालंधर, ENS : देहात के गांव फोल्ड़िवाल में बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में कार भी पलट गई।
टक्कर लगने के कारण बाइक चालक सड़क किनारे स्थित एक नाले में गिर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद कार चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी सुबह तब लगी जब राहगीरों ने नाले में युवक का शव देखा और तुरंत थाना सदर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना सदर के ए.एस.आई. संजीव सूरी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस का मानना है कि युवक की मौत नाले में गिरने के बाद दम घुटने से हुई है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया गया है कि हादसा देर रात हुआ होगा।
शव को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। थाना सदर की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार कार चालक की तलाश में जांच शुरू कर दी गई है।