जालंधरः थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहल्ला लोहारा करतारपुर के रहने वाले जतिंदर नन्दा उर्फ काकू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना भार्गव कैंप के जांच अधिकारी एएसआई जर्मनजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक नशा तस्कर प्रबंधित गोलियों के साथ ग्राहकों की तलाश में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ दबिश दी गई तो जतिंदर को संदिग्ध होने पर पकड़ा गया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2500 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।