जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने फिल्लौर में अटवाल हाउस कॉलोनी के एमडी मंदीप सिंह गोरा पर फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान करण गोयल वासी अपरा के रूप में हुई है।
इस मामले में जानकरी देते हुए डीएसपी सरवन सिंह बल ने बताया कि उक्त आरोपी के साथ पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई काली थार को भी बरामद कर लिया है। इस मुकदमे का मुख्य आरोपी राहुल अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस को आरोपी करण से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने करण को भागने में मदद की थी।
पुलिस को दिए गए बयान में एमडी मंदीप सिंह गोरा ने बताया कि राहुल ने उन पर फायरिंग की, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इस दौरान हमलावरों की गोली उसके साथी संजीव शर्मा की टांग में लगी। परिवार का आरोप है घटना के आधे घंटे बाद ही आरोपियों की पहचान हो गई, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस घटना को लेकर अब मनदीप गोरा ने दावा किया है कि मुख्य आरोपी राहुल देश छोड़कर विदेश भागने में कामयाब हो गया।
हाल ही में राहुल कनाडा से लौटा था। मंदीप सिंह ने प्रशासन से मांग कि थी की अरोपी के विदेश भागने पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। मंदीप का आरोप है कि घटना के दौरान रेकी करने के लिए राहुल का पिता ही आया था। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने राहुल के माता- पिता और ससुर को भी इस मामले में नामजद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक राहुल के पास विदेशी Glock कंपनी की पिस्तौल थी, जिससे उसने फायरिंग की। इतनी महंगी पिस्तौल हर किसी के पास नहीं होती। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।