जालंधरः थाना-तीन की पुलिस ने बुक बाइंडिंग करने वाले गगनदीप सिंह निवासी अमरीक नगर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गगनदीप सिंह एमबीडी की डुप्लीकेट किताबें बनाकर बेचता था। आरोपी ने पहले ही अंतरिम जमानत ले ली थी। जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी दिखाकर जमानत भी दे दी गई। थाना तीन के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपित की सूचना मिली थी कि वो जालंधर में आया है। जिसके चलते छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि बीते दिन एमबीडी की डुप्लीकेट किताबें बेचने के मामले में एक पब्लिशर, प्रिंटिंग प्रेस व बाइंडिंग करने वाले 4 आरोपितों के खिलाफ कापी राइट का केस दर्ज कर किया था। मामले की जांच दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मामले में नामजद एक आरोपित विजय को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि बाकी दो फरार चल रहे हैं। फरार आरोपितों प्रीत पब्लिशर के मालिक गुरप्रीत सिंह और उसके एक साथी की तलाश की जा रही है।