जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने फिरौती मांगने, गोली चलाने के मामले में गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि उनकी टीम ने 5 मामले ट्रेस करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि सीआईए की टीम ने गुरचरण सिंह उर्फ लाली निवासी थाना लोहीया के आरोपी के खिलाफ HP पेट्रोल पंप के मालिक को फिरोती मांग गोली मारने की धमकियों के संबंध में मामला दर्ज किया था।
जांच में सामने आया है कि गिरोह के मुख्य आरोपी अमेरिका और इंग्लैंड में बैठे नामवर गैंग के मुखिया का नाम लेकर लोहीया के क्षेत्र में विभिन्न कारोबारियों को फोन के जरिए डराने धमकाने व मोटी फिरोती मांगने का काम करते थे। आरोपियों के कब्जे से देसी पिस्टल सहित, रौंद, बिना नंबरी पल्सर मोटरसाइकिल और फोन बरामद किया है। आरोपियों की पहचान अनमोलप्रीत सिंह उर्फ मेला पुत्र निसान सिंह वासी चक्क यूसरपुर, जिला जालंधर, नवदीप सिंह उर्फ सोना पुत्र तरसेम सिंह उर्फ बिट्टू वासी हंसावाला थाना गोइंदवाला, जिला तरनतारन, सुरिंदरपाल सिंह उर्फ सिद्दा, पुत्र अमरजीत सिंह वासी पूनियां थाना शाहकोट, अमित सिंह उर्फ अमन पुत्र निर्मल सिंह वासी कांगणा थाना शाहकोट, मनप्रीत सिंह उर्फ नाना पुत्र गुरमीत सिंह वासी पूनियां थाना शाहकोट और जसप्रीत सिंह उर्फ जसन पुत्र जगतार सिंह वासी फतेहपुर भगवां थाना के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों में से 6 आज गिरफ्तार किए गए है।
जबकि 2 आरोपी पहले गिरफ्तार किए गए है। गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों में से 6 आज गिरफ्तार किए गए है। जबकि 2 आरोपी पहले गिरफ्तार किए गए है। एसएसपी ने बताया आरोपी फोन करके पीड़ितों से फिरौती की मांग करते थे। आरोपी विदेश के नंबर से फोन करके बिजनेसमैन लोगों से फिरौती मांगी जाती थी। इस मामले में जर्मन के विदेश में अवैध तरीके से अमेरिका गए आरोपी से लिंक थे और जर्मन व राजदीप अमेरिका में रह रहे है। आरोपियों द्वारा फिरौती की मांग के दौरान फायरिंग की गई थी। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।