जालंधर, ENS: थाना पांच के अंतर्गत आते शिवाजी नगर में घर में घुसकर जानलेवा हमला के प्रयास के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शिवाजी नगर बस्ती दानिशमंदा के रहने वाले सरवन उर्फ सूबा लाहौरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि बाकी फरार चल रही और साथियों के बारे में पता चल सके।
एडीसीपी सिटी टू हरिंदर सिंह गिल ने कहा कि रेखा वर्मा निवासी शिवाजी नगर के शिकायत दी थी कि 25 दिसंबर रात करीब 10 बजे वह अपने घर में मौजूद थीं। इसी दौरान सरवन उर्फ सूबा लाहौरिया, इंदू लाहौरिया, लवली गाखला, मनप्रीत कौर और अर्शदीप कौर तेजधार हथियारों सहित जान से मारने की नीयत से उनके घर में घुस आए।
हमलावरों से बचने के लिए पूरा परिवार अपनी जान बचाकर घर की छत पर भाग गया। आसपास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों को केस में नामजद आरोपी सरवन उर्फ सूबा लाहौरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।