जालंधर, ENS: कपूरथला चौक में स्थित गुरु रामदास मार्केट में शराब का ठेका खुलने को लेकर एक बार फिर से विवाद गरमा गया। दरअसल, आज फिर मार्केट के सदस्यों ने सिख सगठनों और इलाका निवासियों को साथ मिलकर ठेका खुलने का विरोध जताया। इस दौरान मार्किट के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन किया गया। घटना के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब विरोध के दौरान सिख संगठन के सदस्य और ठेके कारिंदे आमने-सामने हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया। मिली जानकारी ने अनुसार कपूरथला चौक के पास गुरु रामदास मार्केट में शराब ठेका खुलने जा रहा है, जिसे मार्केट के लोगों ने बंद करवाने के लिए प्रशासन को शिकायत दी थी। ठेका बंद होने के बाद मार्केट के सदस्यों ने सिख सगठनों के सदस्यों को साथ लेकर ठेके को बंद करवाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बाजार का नाम गुरु रामदास मार्केट से है, जिस कारण मार्केट में शराब और मीट की दुकानें होना उचित नहीं है।
वह मार्केट में शराब का ठेका और मीट की दुकानें नहीं खुलने देंगे। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया और उन्हें एक्साइज डिपार्टमेंट को लिखित शिकायत देने की बात की है। जांच अधिकारी ने कहा कि आज सरकारी छुट्टी है। जल्द एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ मार्किट कमेटी की मीटिंग करवाकर मामले को हल करवाया जाएगा। वहीं जांच अधिकारी ने कहा मार्किट को लेकर कहा कि गुरु के नाम पर मार्किट होने की कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी ठेका खुलने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान ठेकेदार के पक्ष में पार्षद शैरी चड्ढा आए थे, लेकिन सिख सगंठनों द्वारा शैरी का भी विरोध किया गया था। हालांकि पार्षद शैरी का कहना थाकि किसी के रोजगार को छीनना नहीं चाहिए। अगर सिख सगठंन को आपत्ति है तो वह इस मामले को लेकर प्रशासन से शिकायत कर सकता है, लेकिन प्रदर्शन करना और ठेकेदार के साथ विरोध करना उचित नहीं है।