जालंधर, ENS: महानगर में दोआबा चौक के पास केएमवी स्कूल की प्रिंसीपल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद शहर में सेंट जोसेफ, आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल और शिव ज्योति पब्लिक स्कूल, एपीजे और मायर वर्ल्ड स्कूल सहित कई स्कूलों को खाली करवा दिया गया है। एक और प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर है, वहीं दूसरी ओर स्कूलों में छुट्टी होने के बाद छात्रों द्वारा हुल्लड़बाजी की जा रही है।
ताजा मामला सिविल अस्पताल की बैकसाइड पर युवकों द्वारा हुल्लड़बाजी का सामने आया है। जहां इएसआई अस्पताल के बाहर युवक गाड़ियां लेकर पहुंचे और गाड़ियों की छत्तों पर बैठकर हुल्लड़बाजी करते हुए दिखाई दिए। वहीं एक अन्य गाड़ी का सनरूफ खोलकर उसमें 2 छात्र हुल्लड़बाजी करते दिखे। भारी संख्या में पहुंचे छात्रों द्वारा हुल्लड़बाजी किए जाने को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता हैकि एक ओर केएमवी स्कूल, आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल, शिव ज्योति, एपीजे स्कूल और सेंट जोसेफ की तस्वीरें दिखाई दे रही है। जहां प्रशासन गंभीर स्थिति को लेकर स्कूलों से बच्चों को घर भेज रहे है। दूसरी ओर सिविल ईएसआई अस्पताल के बाहर की तस्वीरें है, जहां भारी संख्या में वाहन लेकर पहुंचे छात्र हुल्लड़बाजी कर रहे है। ऐसे में देखना यह है कि पुलिस और स्कूल द्वारा इन छात्रों पर क्या कार्रवाई की जाती है।