जालंधर, ENS: नगर निगम द्वारा अवैध उसारी के मामले में गुरुतेग बहादुर नगर के रहने वाले अमनदीप सिंह ओबरॉय ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने इस मामले में नगर निगम कमिश्नर को कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखकर भेजा है। आज प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम कमिशनर के शिकायत मार्क होने के बावजूद अवैध उसारी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने बताया कि एसएएस नगर एक्सटेंशन में अवैध उसारी को लेकर 25 सिंतबर 2025 को नगर निगम कमिश्नर को मार्क हुई थी। उनका आरोप है कि परमजीत कुमार उर्फ पम्मा के खिलाफ उन्होंने अवैध दुकान के मामले में शिकायत दी थी। नगर निगम दफ्तर की ओर से उनकी दुकान पर पहली मंजिल को लेकर उनकी दुकान में काम करने के लिए रोका गया था। लेकिन दूसरी ओर परमजीत कुमार उर्फ पम्मा की दुकान की पहली मंजिल में अवैध उसारी का काम किया गया, लेकिन नगर निगम अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस दौरान उन्होंने पहली परमजीत कुमार उर्फ पम्मा की दुकान की पहली मंजिल पर लैंटर डाला गया, जिसको लेकर नगर निगम की ओर से कोई मंजूरी नहीं ली गई। उनका आरोप है कि इस जगह पर अवैध उसारी में दुकान और स्टोर शामिल हैं। शिकायतकर्ता का कहना हैकि वह कई बार नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिले। शिकायतकर्ता ने कहा कि अगर नगर निगम की ओर से इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह जल्द कोर्ट का रूख करेंगे।