रिश्तेदार ने बनाया ठगी का शिकार, परेशानी में पति की मौत का आरोप
जालंधरः कनाडा के सरी में रहने वाले दंपती से जालंधर के गोल्डन एवेन्यू निवासी पति-पत्नी ने एयरलाइंस बिजनेस में पैसे इनवेस्ट करने के नाम पर 4.28 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420 और 120बी यानी विश्वासघात, ठगी और षडयंत्र रचकर ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इतना नुकसान होने के बाद व्यक्ति की परेशानी में मौत हो गई।
शिकायत में एनआरआई प्रवीण कुमारी पत्नी बलदेव राज ने बताया कि आरोपी निंदर और उसकी पत्नी अवतार कौर रिश्तेदार हैं। निंदर ने 2018 में उनके पति बलदेव राज से कहा कि एयरलाइंस के बिजनेस में इनवेस्ट करने के लिए करीब 4 करोड़ रुपए होने जरूरी हैं। यही नहीं, इतने पैसे इन्वेस्ट करने के बाद 20 फीसदी तक सालाना रिटर्न भी आएगा। उन्होंने हमारे बच्चों को भी विश्वास में ले लिया और बच्चों से भी पैसे इन्वेस्ट करने की हामी भरवा दी।
आरोपी दंपती ने एनआरआई दंपती से दस्तावेज तैयार करने के 10 लाख रुपए मांगे, जोकि 10 अक्टूबर 2019 को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 66500 डॉलर भी ट्रांसफर किए। जब वे जालंधर आए तो आरोपियों ने उन्हें एयरलाइंस बिजनेस की हिस्सेदारी के दस्तावेज दिखाए, लेकिन दिए नहीं। कुछ दिनों बाद बाकी पैसे मांगे तो पति बलदेव राज के साथ जाकर नूरमहल में अपने बैंक खाते से 3.40 करोड़ रुपए आरोपी निंदर और अवतार कौर के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। 27 जनवरी 2020 को 21 हजार कैनेडियन डॉलर ट्रांसफर किए गए।
साल 2023 में आए तो आरोपियों ने कहा कि कोरोना के चलते एयरलाइंस की नई पॉलिसी के मुताबिक 23 लाख रुपए और जमा करवाने होंगे, जो उन्होंने उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। आखिर 7 सितंबर 2025 को पति बलदेव राज की इसी परेशानी में मौत हो गई। इसके जिम्मेदार आरोपी निंदर और उसकी पत्नी अवतार कौर हैं। आरोपियों ने उनसे जो पैसे लिए थे, उसकी एफडी करवा ली है। नूरमहल पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और पुलिस आरोपी दंपती की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।