पुलिस प्रेस वार्ता के जरिए करेंगी खुलासा
जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने 114 वर्षीय प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले को 30 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। मंगलवार देर रात पुलिस ने इस मामले में 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली। इसी के साथ ही वारदात में इस्तेमाल फॉर्च्यूनर गाड़ी (पीबी 20 सी 7100) को जब्त कर लिया है। हालांकि इसे लेकर देहात पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। आरोपी को देर रात थाना भोगपुर में लेकर आया था, जहां उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी गई थी। जालंधर के करतारपुर में स्थित दासूपुर गांव का रहने वाला अमृतपाल सिंह ढिल्लों पुत्र सुखवंत सिंह को आज पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क द्वारा बनाई गई टीम ने कुछ गाड़ियां लिस्ट आउट की थी। जिन में से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की पहचान देर शाम कर ली गई थी। मंगलवार देर शाम तक पुलिस को संदिग्ध फॉर्च्यूनर का नंबर स्पष्ट हो गया। नंबर से पता चला कि उक्त गाड़ी कपूरथला के अठौली गांव के रहने वाले वरिंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह के नाम पर पंजीकृत थी। जिसके बाद जालंधर पुलिस की टीमें कपूरथला रवाना हुईं और वरिंदर तक पहुंचीं। वरिंदर सिंह से पूछताछ में पता चला कि कनाडा से आए एक एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों ने उनकी कार खरीदी थी। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि अमृतपाल के पिता का निधन हो चुका है, उसकी तीन बहनें हैं और उसकी मां कनाडा में रहती हैं।
अमृतपाल खुद भी 10 दिन पहले ही कनाडा से लौटा था। देर रात पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार किया और उसकी गाड़ी भी बरामद कर ली थी। हादसे के बाद अमृतपाल सीधा अपने करतारपुर स्थित गांव की गया था। वह जालंधर तक नहीं आया, बल्कि रास्ते से ही गांव गांव होता हुआ करतारपुर निकल गया था। प्राथमिक पूछताछ में अमृतपाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अमृतपाल ने माना कि वह मुकेरिया साइड से अपना फोन बेच कर लौट रहा था। जब वह ब्यास पिंड के पास पहुंचा तो एक बुजुर्ग उनकी गाड़ी की चपेट में आया। उन्हें ये नहीं पता था कि बुजुर्ग फौजा सिंह हैं। जब देर रात खबरें आनी शुरू हुईं तो फौजा सिंह की मौत के बारे में पता चला।