जालंधर, ENS: नगर निगम में तंग बाजारों और गलियों में कर्मियों को सीवरेज साफ करने की समस्या काफी समय से आ रही थी। कर्मियों का कहना है कि तंग बाजारों और गलियों में बड़ी मशीनें ना पहुंचने के कारण उन्हें काफी समय लग रहा था। इस समस्या का आज कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने हल कर दिया है। आज कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम के मेयर विनीत धीर, नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि और दिनेश ढल्ल की अगुवाई में 4 छोटी सीवर जैड मशीनों को हरी झंडी दी है।
मामले की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि तंग बाजारों और गलियों में सीवरेज की समस्या को लेकर बड़ी मशीने नहीं पहुंच पाती थी और कर्मियों को सीवरेज साफ करने को लेकर समस्या का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज 4 छोटी सीवर जैड मशीनें दी गई है और शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कर्मियों की समस्या का हल किया गया।
उन्होंने कहा कि यह मशीनें आज से काम करना शुरू कर देंगी। उन्होंने कहा कि आज 1.26 करोड़ की लागत से इन मशीनों का उद्धघाटन किया गया, ऐसे में अब काफी हद तक सीवरेज साफ करने की समस्या का हल हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह दिन दूर नहीं जब स्मार्ट सिटी सपने को जल्द हल किया जाएगा।