जालंधर: नगर निगम और प्रशासन अभी भी पटाखा मार्केट की साइट फाइनल नहीं कर पाया है। लम्मा पिंड चारा मंडी, खालसा स्कूल ग्राउंड के बाद शहीद बेअंत सिंह पार्क में मार्केट लगाने का विरोध हो गया। अब निगम पठानकोट बायपास पर ढाई एकड़ की प्राइवेट जमीन देख रहा है। निगम ने मार्केट के लिए फायर एनओसी दे दी है। अब सीपी से मंजूरी मिलने के बाद ही पटाखा मार्केट लगेगी। पटाखा मार्केट के दुकानों के लाइसेंस के लिए 8 अक्टूबर में ड्रॉ निकलेगा।
लम्मा पिंड चारा मंडी में मार्केट के लिए इससे मना हुआ क्योंकि पास ही निगम वर्कशॉप है जहां 100 से अधिक वाहन खड़ रहते हैं। वहीं, खालसा स्कूल भीड़भाड़ वाले इलाके में है। यहां ट्रेफिक की भयंकर समस्या होनी थी। शहीद बेअंत सिंह पार्क के लिए पीएसआईईसी ने एनओसी नहीं दी।
बताया गया कि पार्क के ऊपर से हाइटेंशन वायर निकलती हैं। इस बीच चौहकां कलां की भी बात उठी लेकिन कोई इस पर नहीं माना। निगम कमिश्नर संदीप ऋषि का कहना है कि अब हमारा रुख पठानकोट बायपास की जमीन पर है।