मान सिंह अकाली ने Neha Kakkar को भी दी चेतावनी
जालंधरः सोशल मीडिया पर Kulhad Pizza विवाद मामला गरमाता जा रहा है। Kullad Pizza couple सहज अरोड़ा गुरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और 2 दिन बाद श्री अकाल तख्त साहिब जाकर अर्जी देने की बात कही है। जिसके बाद निहंग बाबा मान सिंह अकाली ने फिर लाइव होकर कुल्लड़ पिज्जा कपल को चेतावनी दी है। मान सिंह ने कहा कि वह मामले को और बढ़ाना नहीं चाहते। वह कुल्लड़ कपल के साथ बैठ कर बात करना चाहते है। जिसमें उनकी कुछ मांगे है जो उनको माननी पड़ेगी। मान सिंह ने कहा कि वह श्री अकाल तख्त जाने से पहले उनके कुछ सवालों के जावाब दें। वह कल 12 बजें उनके रेस्टोरेंट में पहुंचेंगे। जहां उनसे बात करेंगे।
