पुलिस ने जश्न मनाने के लिए दिया 15 मिनट का समय
जालंधरः पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। नए साल के जश्न को लेकर शहर के सभी रेस्टोरेंट्स में जश्न का माहौल है। रात 12 बजे तक रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति कमिश्नरेट पुलिस द्वारा दी गई। जालंधरियों ने अपने अंदाज 2025 का स्वागत किया। नए साल के जश्न को लेकर पुलिस भी सक्रिय रही। शहर के फूड हब पीपीआर के सभी रेस्तरां में खास सजावट की गई ओर सबसे अधिक युवाओं की रौनक यहीं रही। वहीं पुलिस ने भी नए साल को लेकर सख्त इंतजाम किए गए।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि शहर की सुरक्षा के लिए करीब 800 से ज्यादा मुलाजिम तैनात किए गए हैं। पुलिस द्वारा कुल करीब 50 से ज्यादा पॉइंट चिह्नित किए गए हैं। जहां पर नाकाबंदी सहित अन्य सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे। सबसे प्रमुख पीपीआर मार्केट, मॉडल टाउन, हवेली, क्यूरो मॉल, आदर्श नगर सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में ज्यादा पुलिस का ध्यान है। क्योंकि उक्त जगह पर ही लोग अपने अपने परिवारों के साथ घूमने के लिए निकलते हैं।