शाहकोटः घरेलू विवाद के चलते भतीजे ने अपने चाचा पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे चाचा की अस्पताल में मौत हो गई। घटना गांव शेखेवाल की है। रात 9 बजे भतीजे और चाचा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से मेें आए भतीजे ने तेजधार हथियार से चाचा पर वार किया, जिससे चाचा के सिर और छाती में गंभीर चोटें आईं। तुरंत परिजनों और लोगों ने घायल चाचा को शाहकोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होते देख जालंधर के एक निजी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इंदरजीत सिंह (45) पुत्र साधू सिंह निवासी शेखेवाल के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी शाहकोट ओंकार सिंह बराड़ और एस.एच.ओ. बलविन्द्र सिंह भुल्लर मौके पर पहुंचे। एसएचओ भुल्लर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।