जालंधर, ENS: नगर निगम द्वारा लगातार अवैध इमारतों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं 120 फुटी रोड पर स्थित तारा पैलेस पर आज नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने बुलडोजर चला दिया। एटीपी सुखदेव की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की थी।
दरअसल, तारा पैलेस मालिक को कई बार नोटिस जारी किया जा चुका था, मगर उक्त पैलेस मालिक ने हमेशा नगर निगम द्वारा लगाई गई सील को तोड़ा और दोबारा से काम शुरू कर दिया। इसे लेकर जालंधर नगर निगम के मेयर वनीत धीर ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए थे। अब आज यानी शुक्रवार को बिल्डिंग ब्रांच द्वारा उक्त पैलेस पर बुलडोजर चलवा दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज 4 जगहों पर कार्रवाई की है। जिसमें पहली कार्रवाई तारा पैलेस, दूसरी रत्न नगर में अवैध घरों का निर्माण और दुकान सील, काला संघा में 5 एकड़ की कॉलोनी तोड़ी और आखिरी में ओल्ड ग्रीन एवेन्यू एक कार्रवाई की गई है।