जालंधर, ENS: शेखा बाजार, रैणक बाजार में कई बार प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों को लेकर लोगों को चेतावनी दी जा चुकी है। हालांकि नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई के दौरान पहले दुकानदार और फड़ी वाले धक्का किए जाने को लेकर हंगामा करते है और टीम के जाने के बाद दोबारा से अवैध कब्जे करके रास्ते को रोक लेते है। इसी के तहत आज एक बार फिर से तहबाजारी टीम द्वारा अवैध कब्जों को लेकर रैणक बाजार में दुकानदारों और फड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों का कहना हैकि कई बार दुकानदारों और फड़ी वालों को चेतावनी दी जा चुकी है। वहीं जब आज कार्रवाई करने के लिए टीम जाती है तो अवैध कब्जाधारियों द्वारा अन्य लोगों पर कार्रवाई करने का कहकर हंगामा किया जाता है। जिसके चलते आज पुलिस अधिकारी द्वारा फड़ी वालों को अवैध कब्जों को लेकर चेतावनी दी गई। दूसरी ओर फड़ी वाले ने पुलिस अधिकारी को कहा कि वह पहले दूसरे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें, उसके बाद वह छतरी को हटा लेंगे। पुलिस का कहना हैकि अवैध कब्जों को लेकर ट्रैफिक की समस्या रहती है।
इस दौरान कुछ दुकानदारों और फड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान को जब्त किया गया। तहबाजारी इंस्पेक्टर प्रिंस महाजन ने कहा कि अब लगातार अवैध कब्जों को लेकर चालान किए जाएंगे। जिसके बाद उक्त लोगों के खिलाफ किए जाने वाले चालान कोर्ट में पेश किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में कुछ अगर दोबारा दुकानदारों और फड़ी वालों द्वारा कब्जा किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।