जालंधर, ENS: बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए राज सभा सदस्य संत बलबीर सिंह सींचेवाल, एसडीएम अमितपुर विवेक कुमार मोदि व वधीक डिप्टी कमिश्नर पेंडू विकास ने आज किसानों सहित धूसी बांध का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने ड्रेनेस विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि धूसी बांध की उन सभी कोणों को तुरंत मजबूत किया जाए जो संवेदनशील हैं, ताकि यदि कोई बाढ़ जैसी स्थितियां बनती हैं, तो बांध को कोई नुकसान न पहुंचे।
संत सींचेवाल द्वारा अधिकारियों समेत दरिया के साथ लगते गांवों का दौरा किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धूसी बांध पर हुए अवैध कब्जे हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान राज सभा सदस्य ने कहा कि गिदड़पिंडी से फिल्लौर तक धूसी बांध पर कई वर्षों से पक्की सड़क बनाने की जो मांग की जा रही थी, वह अब वह जल्द पूरी होने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सड़क बनाने के लिए जल्दी टेंडर खुल रहे हैं।
संत सींचेवाल ने क्षेत्र के किसानों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई अमल में लाने की हिदायतें दीं। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए दृढ़ वचनबद्ध है। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा बाढ़ संभावित क्षेत्रों में अग्रेतर प्रबंध सुनिश्चित बनाने के लिए पहले ही आदेश दिए गए हैं। इस मौके पर एसडीएम शाहकोट शुभी आंगड़ा, ड्रेनेस विभाग के एक्सियन सरताज सिंह, तहसीलदार शाहकोट मनिंदर सिंह सिद्धू, बीडीपीओ परमिंदर सिंह समेत अन्य अधिकारी और किसान भी मौजूद रहे।