जालंधर, ENS: राज्यसभा सदस्य एवं मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज एमपी लैड फंड से सिविल सर्जन कार्यालय एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी को तीन एंबुलेंस भेंट की। इन एम्बुलेंसों का उपयोग जिले में मरीजों के परिवहन, उनके त्वरित उपचार और सुरक्षित परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य ने दिव्यांगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी को 5 बैटरी चालित व्हीलचेयर भी प्रदान की। हरभजन सिंह ने कहा कि इनमें से 2 एम्बुलेंस सिविल सर्जन दफ्तर को और 1 एम्बुलेंस जिला रेड क्रॉस सोसायटी को दी गई है। उन्होंने कहा कि ये एंबुलेंस मरीजों को जल्दी और सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुंचाने में मदद करेंगी।
दूसरी ओर पंजाब सरकार द्वारा युद्ध नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम में तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस मामले को लेकर आप पार्टी के राज्यसभा सांसद व मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह उर्फ भज्जी ने अपनी पार्टी के खिलाफ ही बयान दिया है। हालांकि उन्होंने माना कि नशे के खात्मे के लिए तस्करों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह किसी का घर तोड़ने के हक में नहीं है। अगर किसी का घर बना हुआ है, छत्त मिल ही गई है तो उसे गिराना नहीं चाहिए। भज्जी ने तस्कर पर कार्रवाई हो लेकिन उसका घर नहीं तोड़ा जाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकारी जगह पर अपना घर बनकर बैठा है तो उस पर कार्रवाई करके सरकार को उस जगह को वापस लें।
अगर किसी ने जगह बनाकर घर बना लिया है तो उसे सरकार को चाहिए कि उसे अन्य जगह शिफ्ट करके जगह को खाली करवाना चाहिए। सरकार द्वारा नशे के खिलाफ मुहीम चलाई जा रही है। नशा एक बहुत ही खतरनाक चीज है। यह लोगों को समझना चाहिए कि नशे से उनकी जिंदगी के साथ-साथ उनका शरीर भी खराब हो रहा है। नशा पूरे के पूरे परिवार को ही खत्म कर देता है। हमें सभी पंजाबियों की जिम्मेदारी है कि एक मुहिम को शुरू किया जाए और हर एक पंजाबी को नशे के खिलाफ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में सभी राजनीतिक नेता और स्पोर्ट्स खिलाड़ी साथ जुड़े।