जालंधर, ENS: 1 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के जालंधर दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुछ दिन पहले आदमपुर एयरपोर्ट को लेकर मांग रखी थी कि एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए। वही आज राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल ने भी इस मांग को लेकर अपील की है।
अशोक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज से 2 साल पहले पीएम मोदी ने आदमपुर एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। अशोक मित्तल ने कहा कि उसे दौरान उन्होंने पीएम मोदी से एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि अब वह 1 फरवरी को इसी एयरपोर्ट पर दोबारा आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से पीएम मोदी से अपील की है कि इस बार वह आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखकर ही वापस जाएं।
