जालंधर, ENS: गोराया के नेशनल हाईवे पर कैंटर और बाइक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस भयानक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति और महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा बल के प्रभारी एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो लोग सड़क किनारे खड़े एक कैंटर के पीछे टकरा गए।
इस घटना में दोनों को काफी चोटें लगी है और दोनों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दोनों को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल फिल्लौर ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों दामाद और सास है। मृतकों की पहचान सरबजीत सिंह और उनकी सास संतोष कुमारी के रूप में हुई है।
दोनों बाइक (पीबी91-0803) पर लुधियाना से होशियारपुर जा रहे थे कि नेशनल हाईवे पर यह हादसा हो गया। एसएसएफ के एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में मृतकों के फोन पर लगातार कॉल आ रही थीं। उन्होंने मृतक के भतीजे विक्की को घटना की जानकारी दी। गोराया थाने के ड्यूटी अफसर को सूचित किया तो उन्होंने कैंटर चालक को हिरासत में लेकर वाहन कब्जे में ले लिए। दोनों शव सिविल अस्पताल फिल्लौर में रखवाए गए हैं।