दिल्ली कमिश्नर और जालंधर पुलिस ने की कार्रवाई
जालंधर, ENS: सुच्ची पिंड में वुडलैंड के नकली जूते बेचने के मामले में पुलिस ने Speedways Tyre Treads Company पर रेड की। यह कार्रवाई दिल्ली कमिश्नर और जालंधर कमिश्नर के सांझे ऑपरेशन के दौरान की गई। इस दौरान वुडलैंड कंपनी के प्रोडक्शन के वाइस प्रेजिडेंट, एडवोकेट और दिल्ली कमिश्नर ने जालंधर पुलिस के सांझे ऑपरेशन के Speedways Tyre Treads Company के खिलाफ कार्रवाई की गई।
मामले की जानकारी देते हुए कंपनी के प्रोडक्शन के वाइस प्रेजिडेंट विजय गौतम ने बताया कि वुडलैंड का Speedways Tyre Treads Company के साथ 2019 में कॉट्रैक्ट खत्म हो गया था। लेकिन उसके बावजूद Speedways Tyre Treads Company की ओर से वुडलैंड के नकली जूते तैयार कर बेचे जा रहे थे। इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेशों पर दिल्ली कमिश्नर ने जालंधर पुलिस के साथ मिलकर इस फैक्टरी में रेड की। उन्होंने बतायाकि अब तक 2200 से अधिक नकली जोड़ी बरामद की गई।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से जालंधर में यह कंपनी उनके नकली जूते को तैयार कर रही थी। अब तक 2 से ढाई हजार जूते की जोड़ी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा 4 से 5 साल से नकली जूते का काम करके वुडलैंड कंपनी से धोखाधड़ी की जा रही थी। वहीं रॉ मट्रीरियल 5 से 7 हजार जोड़ी का मिला। Speedways Tyre Treads Company में दोपहर एक बजे से यह रेड जारी है।
गौतम ने बताया कि अभी भी कार्रवाई को एक घंटे से अधिक का समय लगेगा। बता दें कि आज दोपहर Speedways Tyre Treads Company की फैक्टरी में की गई रेड को लेकर भले ही पुलिस टालमाटौल कर रही थी। इस मामले को लेकर जांच मनजिंदर सिंह ने बताया था कि टीम अपनी कार्रवाई कर रही है। उनको चेकिंग के आदेश थे। नकली शूज संबंधी हमें कोई जानकारी नहीं है। कंपनी के कर्मचारी अगर हमें लिखत में कोई शिकायत देते है तो वह अपनी कार्रवाई करेंगे। सुनने में आया है कि दुकानदार के पास पहले वुडलैंज का कान्ट्रैक्ट था, वह ब्रेक हुआ या नहीं अभी जांच का विषय है।