जालंधर, ENS: विजय नगर में देर रात विधायक के घर के साथ लगते उनके रिश्तेदार के घर आग लगने से 30 वर्षीय रूबिका की झुलसने से मौत हो गई थी। दरअसल, कमरे में पीवीसी शीटें लगी होने के कारण चंद मिनटों में आग ने भयानक रूप ले लिया। घटना के दौरान घर में मानसिक रूप से अस्वस्थ 30 वर्षीय युवती बेड पर आराम कर रही थी लेकिन वह मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण वह शोर नहीं मचा सकी और आग की चपेट में आ गई। वहीं आज पुलिस सुबह मामले की जांच में जुट गई। दूसरी ओर कांग्रेस नेता के घर लोग शोक व्यक्त करने पहुंच रहे है।
मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी राजिंदर कुमार सहोता ने बताया कि उन्हें बीते दिन देर शाम को घर में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि घर की दूसरी मंजिल में आग लगी थी। इस घटना में आग लगने से युवती झुलस गई और उसे पहले से रेस्क्यू करके अस्पताल ले जाया जा चुका था। अधिकारी ने बताया कि घर की दूसरी मंजिल में भीषण आग लगी हुई थी। जिसके बाद उनकी टीम की 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि पूर्व एमपी के घर में आग लगी थी। घटना के दौरान घर में परिवार मौजूद था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।
वहीं थाना 4 की पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आज सुबह ही दोबारा से थाना 4 की पुलिस घर में जांच करने पहुंची। हालांकि पुलिस ने मीडिया से घटना को लेकर दूरी बनाए रखी। इस घटना में कमरे के अंदर पड़ा सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार विजय नगर में कांग्रेसी विधायक बिक्रम चौधरी का है और उनके घर के साथ उनके रिश्तेदारी में ताया के बेटे का घर है। कुछ समय पहले ताया के बेटे मोहित की मौत गई थी। उनकी पत्नी सिमरत कौर दोनों बच्चियों के साथ घर रहती हैं और उनका पालन पोशन करती थी।
कमरे की दीवारों पर पीवीसी शीटें लगी हुई थीं।प्लास्टिक होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। पीवीसी के जलने से निकले जहरीले धुएं और भड़कती लपटों ने रुबिका को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं छोड़ा। जिस समय कोठी में आग लगी, तब रूबिका कमरे में बेड पर लेटी हुई थी क्योंकि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, इसलिए वह खतरे को भांपने के बावजूद न तो शोर मचा सकी और न ही समय रहते बेड से उठकर बाहर भाग पाई। हादसे के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवा दिया। थाना चार के प्रभारी अनु ने बताया कि उनकी टीम मामले की जांच जारी है। परिवार के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएंगी।