जालंधर, ENS: भ्रष्टाचार के केस में फंसे विधायक रमन अरोड़ा को हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जालंधर पुलिस द्वारा उन्हें 2 नए मामलों में गिरफ्तार किया था। वहीं आज पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट से पुलिस को विधायक का फिर से 3 दिन का रिमांड हासिल हुआ है।
दरअसल, पहले मामले में पार्किंग ठेकेदार राजिदंर कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट में पेशी के दौरान एक अन्य मामले में व्यक्ति ने कोर्ट में पेश होकर लाटरी चलवाने की आड़ में विधायक पर पैसे लेने के आरोप लगाए थे। इसी मामले को लेकर कोर्ट से पुलिस को फिर से विधायक का रिमांड हासिल हुआ है।