जालंधर, ENS: करप्शन के मामले में फंसे सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार राजन अरोड़ा और समधी के बाद अब रमन अरोड़ा ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है। बताया जा रहा हैकि अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज जसविंदर सिंह की अदालत में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा उनके बेटे राजन अरोड़ा की जमानत की अर्जी पर सुनवाई के लिए 5 जुलाई की तारीख निश्चित की है।
रमन अरोड़ा ने कोर्ट में रेगुलर ज़मानत के लिए अर्जी दायर की है। करप्शन मामले के आरोप में विधायक पिछले एक माह से नाभा जेल में बंद है। कुछ दिन पहले रमन अरोड़ा ने बीमारी से ग्रस्त होने के चलते इलाज़ की अर्जी भी लगाई थी। जिसके चलते उन्हें पटियाला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कहा जा रहा है कि बीमारी के आधार पर रमन अरोड़ा के वकील द्वारा ज़मानत याचिका दायर की गई है। वहीं राजन अरोड़ा और समधी की अग्रिम ज़मानत अर्जी माननीय हाईकोर्ट के समक्ष लंबित है।
इसी केस में वॉयस सैंपल संबंधी लगाई अर्जी पर सुनवाई 3 जुलाई को होगी व इसी केस में गिरफ्तार में महेश मुखीजा की जमानत की अर्जी पर सुनवाई 8 जुलाई को होगी और इसी केस में गिरफ्तार नगर निगम की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर की जमानत की अर्जी पर सुनवाई 5 जुलाई को होगी।