जालंधर, ENS: भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा, समधी और इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां कोर्ट ने रमन अरोड़ा, समधी और इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आज कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद माननीय जज ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद कोर्ट ने विधायक रमन अरोड़ा, समधी और इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर की याचिका एक बार फिर से खारिज कर दी है। ऐसे में अब तीनों को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेंगा।