जालंधर, ENS: नगर निगम भोगपुर के पार्षदों के बीच प्रधान के चुनाव दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब चुनाव कराने आए आदमपुर हल्के के एसडीएम और अन्य अधिकारी बिना बताए मौके से चले गए। इस दौरान कांग्रेस के जीते हुए 8 उम्मीदवारों ने चुनाव न होने का विरोध करना शुरू कर दिया। मौके पर आदमपुर हल्के के कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली सहित कांग्रेसियों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद कांग्रेस नेता सहित कार्यकर्ता जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर धरना लगाकर बैठ गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस विधायक सहित कार्यकर्ताओं को नेशनल हाईवे से हटवाकर दोबारा से यातायात शुरू करवाया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए विधायक सुखविंदर कोटली ने कहा कि कौंसलर चुने गए मनीष कुमार ने राज कुमारा राजा का नाम लिया। जिसके बाद दूसरा नाम 13 नंबर वार्ड के कौंसलर बीबी राज रानी का लिया गया। इस दौरान एसडीएम चुप कर गए और प्रोसिडिंग बुक पर नहीं लिखा बल्कि एक पेपर पर नाम लिखा लिया।
जिसके बाद उन्हें हाथ खड़े करने के लिए कहा गया। जिसके बाद 9 कौंसलर ने हाथ खड़े किए तो एसडीएम एक फोन आने पर बिना प्रक्रिया पूरी किए मौके से चले गए। विधायक कोटली ने कहा कि वह कितनी बार चुनाव को टालते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर कांग्रेस पार्टी को हाईकोर्ट जाना पड़ा तो वह वहां भी जाएंगे। कोटली ने कहा कि पिछले दिनों के अंदर शाहकोट में चुनाव को तीन बार रद्द कर दिया गया।
इस घटना को लेकर विधायक लाडी शेरोवालियां द्वारा लगातार धरना लगाया जा रहा है। विधायक कोटली ने कहा कि इसे तरह भुलत्थ में सुखपाल खैहरा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है क्योंकि वहां पर भी चुनाव स्थगित करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज एसडीएम का इस तरह से मीटिंग को बीच में छोड़कर चले जाना निंदनीय है। वहीं कुछ देर बाद तहसीलदार आए और उनके द्वारा बताया गया कि अगली तारीख 26 जनवरी के बाद जल्द ही दी जाएगी।