चेतावनीः आने वाले दिनों में लगाए जाएंगे होर्डिंग बोर्ड
जालंधर, ENS: पूर्व सीएम और सासंद चरणजीत सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा वर्कर एनपीएस ढिल्लों ने शहर और देहात में सासंद चरणजीत सिंह चन्नी के गुमशुदा के पोस्टर लगाए गए। मामले की जानकारी देते हुए भाजपा नेता ने कहाकि सासंद चरणजीत चन्नी को लोगों ने भारी मतों से जीत दिलाई थी ताकि वह लोकसभा में जाकर लोगों के मुद्दों को उठाए। भाजपा वर्कर ने अब लोग अपनी समस्याओं को लेकर सासंद को ढूंढ रहे है। उनका कहना है कि ना तो सासंद चन्नी को जालंधर में कहीं घर है और दफ्तर का पता है।
ऐसे में लोकसभा में लोगों के मुद्दों को कौन उठाएंगा और लोगों को आ रही समस्याओं को कौन हल करवाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक किया गया। ऐसे में उनका सासंद चन्नी का फर्ज बनता था कि वह उनके घर जाकर घटना का जायजा लें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए आज शहर और देहात एरिया में सासंद चन्नी के पोस्टर लगाकर पूछना पड़ा कि हमारे सासंद कहीं गुम तो नहीं हो गए। ऐसे में प्रशासन से अपील की है कि उन्हें ढूंढकर जालंधर भेजा जाए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को सासंद के जालंधर आने का यह मतलब नहीं है कि वह पार्टी टाइम जॉब कर रहे है। उन्हें लोगों ने लोकसभा में भेजा है, लेकिन वह कार्यक्रम में ही जालंधर आते है। देहात के लोगों को ग्रांट देकर काम करवाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जालंधर के शहर के चारों विधानसभा सीटों पर और देहात में गुमशुदा के पोस्टर लगाए गए है। उन्होंने कहा कि अगर वह जालंधर में जल्द नहीं आए तो आने वाले दिनों में वह जालंधर में बड़े-बड़े होर्डिंग बोर्ड भी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी 9 विधानसभा सीटों पर सासंद के गुमशुदा के पोस्टर लगाए गए है। लोगों के कई छोटे-छोटे मुद्दे है उसे कौन उठाएगा। भाजपा वर्कर ने कहाकि सासंद का एक दफ्तर है और वहां पर उनका पीए बैठता है। ऐसे में भाजपा वर्कर ने कहा कि क्या सासंद के पीए के पास लोगों की समस्याएं हल करवाने की पॉवर है, जो सासंद ने उसे दफ्तर पर बिठाया हुआ है। इसलिए ढिल्लों ने सासंद से जल्द से जल्द जालंधर में आकर लोगों की समस्याएं हल करवाने की अपील की है।