जालंधर, ENS: रामा मंडी के दकोहा इलाके में शरारती अनंसरों द्वारा गाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया। इस दौरान शरारती अनंसरों द्वारा गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। गाड़ी मालिक महिला ने बताया कि उसका पति के बीच झगड़ा चल रहा है। ऐसे में उसे शक है कि उनकी सास ने द्वारा यह हमला करवाया गया है। पीड़ित कार चालक ने कहा कि उसने घटना संबंधी पुलिस को भी कॉल करके बुलाया, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देर रात 12.35 बजे पैदल ही 3 युवक हथियारों से लैस होकर आते है। इस दौरान युवकों द्वारा पहले हथियारों से गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। उसके बाद वहां से पत्थर उठाकर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग जाते है। महिला का कहना हैकि सास को लेकर पति के साथ उसका विवाद पिछले 2 से 3 महीने से चल रहा है। कल उसकी बेटी के पासपोर्ट की अप्यामेंट थी।
महिला का आरोप है कि जब वह पति से मिली तो उसकी सास को गुस्सा चढ़ गया कि दोनों क्यों मिल रहे है। महिला ने कहाकि पति और पत्नी के नाम पर दकोहा में खुद का अस्पताल भी है। महिला ने कहाकि वह अपने पिता के घर आई हुई थी। इस दौरान उसके पिता गेट बंद कर रहे। अचानक जोरदार धमाके हुआ। जिसके बाद उन्होंने बाहर जाकर देखा तो युवक भागते हुए दिखाई दिए।
महिला ने कहाकि जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी तो उन्होंने कहा कि कोई घबराने वाली बात नहीं, ऐसा चलता ही रहता है, आप गाड़ी को अंदर कर लें। महिला ने कहाकि इस घटना के बाद 5 से 6 हमलावार दोबारा आए और गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त करके चले गए। महिला ने कहाकि आरोपियों के मुंह ढके हुए थे। उनका आरोप है कि अस्पताल की जगह पर कब्जा करने को लेकर यह किया जा रहा है।