थाना 3 में नहीं हो रही केसों की सुनवाई, परेशान हो रहे लोग
जालंधर, ENS: महानगर में चोरी और लूटपाट की वारदातों का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया। थाना 3 के अंतगर्त आते इलाकों में वारदात के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। कैमरे के सामने ना आने की शर्त पर लोगों ने कहा कि हालात यह हो गए है कि थाने में जाकर जब शिकायत दे तो आश्वासन देकर मामले को शांत कर दिया जाता है। जिसके चलते आए दिन नॉर्थ हलके में क्राइम की वारदातों का ग्राफ बढ़ने लग गया है। वहीं कोट किशन चंद श्मशान घाट के पास देर रात बदमाशों ने सैलून पर हमला कर दिया।
#JalandharNews: नशा बेचने के विरोध में बदमाशों ने सैलून मालिक पर किया हमला#JalandharCrime #SalonAttack #DrugMafiaExposed #CCTVFootage #PunjabNews
NEWS:https://t.co/GnBNBKcAOB pic.twitter.com/fFYoMGwFbl— Encounter India (@Encounter_India) August 2, 2025
हमले के दौरान बदमाशों ने सैलून के शीशे तोड़ दिए और वारदात वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना की शिकायत सैलून मालिक रिंकू ने थाना 3 की पुलिस को दी दे ही। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर ली गई है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामले की जानकारी देते हुए सैलून मालिक रिंकू ने बताया कि वह काफी समय से सैलून चला रहा है। उसने आरोप लगाए कि गली के पास रहने वाला जोजी नामक युवक गली के बाहर खड़ा होकर नशा बेचता है। जिस कारण सैलून में आने वाली लड़कियों को परेशानी होती है। उसने इसका विरोध किया था और पुलिस को शिकायत भी वह दे चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
वह मन में रंजिश रख काफी समय से घूम रहा था। देर रात भी वह साथियों सहित श्मशान घाट के पास नशा बेच रहा था। पीड़ित ने बताया कि जब वह वहां से गुजरा तो उसने उसे गालियां निकालनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद 10 साथियों सहित वह उसके सैलून पर आया और तेजधार हथियारों और ईंट पत्थरों से उसने सैलून पर हमला कर दिया। लोगों को इकट्ठे होते देख वह मौके से फरार हो गया, जिसकी शिकायत उसने थाना तीन की पुलिस को दी। वहीं थाना 3 के जांच अधिकारी एएसआई जोरावर सिंह ने कहा कि परिवार की ओर से सैलून में हमला होने की शिकायत मिली है। वह सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रहे है।