जालंधरः बूटा पिंड में एक प्रवासी की ओर से पति-पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्रवासी मोती लाल पर आरोप है कि उसने एक महिला के कपड़े फाड़ने की कोशिश की है और आरी दिखाकर डराने का भी प्रयास किया है। जिसकी शिकायत थाना-6 की पुलिस को दी गई।
जिसके बाद थाना-6 के एसएचओ की ओर से मौके पर पहुंच दोनों पार्टियों को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। एसएसओ ने बताया कि बूटा पिंड में उन्हें झगड़े की सूचना मिली थी। जहां महिला दलजीत कौर और उसका पति आकाश दीप रहते है। साथ ही पड़ोस में प्रवासी मोती लाल किराये पर रहता है। सुबह पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ था। बातचीत में कुछ भी ऐसा सामने नहीं आया कि आरोपी की ओर से किसी भी तरह के कपड़े नहीं फाड़े गए है। मामले को बस बढ़ाया जा रहा है।
वहीं जब मौके पर प्रवासी से बात की तो उसने कहा कि उसकी ओर से किसी भी तरह की कोई मारपीट नहीं की गई है, न ही डराया धमकाया गया है। एसएचओ ने कहाकि प्रवासी और पंजाबी का मुद्दा बनाया जा रहा है। यह एक मामूली झगड़ा था। वहीं एसएचओ ने कहाकि दलजीत कौर की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है, जांच में जो भी सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी।