जालंधर, ENS: देहात में आए दिन चोरी और लूटपाट की घटनाओं में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसा ही एक मामला रात फिल्लौर में सामने आया है। जहां मेडिकल स्टोर के मालिक संदीप पर लुटेरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उसका नगदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित संदीप ने बताया कि वह दुकान बंद करके घर जा रहे थे।
इस दौरान रास्ते में करीब 5 से 6 अज्ञात युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद लुटेरे उससे नगदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उसे फिल्लौर के नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना थाना फिल्लौर की पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची थाना फिल्लौर की पुलिस द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मेडिकल स्टोर के मालिक की हालत गंभीर होने के कारण उसे डॉक्टरों द्वारा लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि बाइक सवारों ने घेरकर संदीप पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। इस मामले में पीड़ित के बयानों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि दोषियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना में व्यक्ति के सिर और बाजू पर गहरी चोटें आई है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।