जालंधर: शहर के मेयर वनीत धीर के पिता विनोद धीर का घर पर हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। सूचना के अनुसार, हार्ट अटैक के बाद मेयर वनीत धीर उन्हें टैगोर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
इस दौरान अस्पताल में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और सेंट्रल हल्का इंचार्ज नितिन कोहली भी मौजूद रहे। उनके शव को बाद में घर ले जाया गया। वहीं निधन की खबर से पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौर गई है।