Sat, Jan 03, 2025, 20:57:41 PM
- Advertisement -
HomePunjabJalandharJalandhar News: Mayor Vaneet Dhir के तीखे तेवर, अवैध बिल्डिंगों तथा कालोनियों...

Jalandhar News: Mayor Vaneet Dhir के तीखे तेवर, अवैध बिल्डिंगों तथा कालोनियों पर MTP, ATP को जमकर लगाई फटकार

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Chairman Ashwani Aggarwal ने कहा किसी भी बिल्डिंग या कालोनी का नहीं दिखाया जा रहा Record

जालंधर (अनिल वर्मा) : शहर में ध़ड़ाधड़ बनाई जा रही अवैध बिल्डिंगों तथा अवैध कालोनियों के चलते आज नगर निगम जालन्धर के मेयर वनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर बिट्टू, डिप्टी मेयर मलकीत सुभाना, कमिश्रनर संदीप रिशी तथा बिल्डिंग एडहॉक कमेटी के चेयरमैन अश्रवनी अग्रवाल की अध्यक्षता में टाऊन प्लानिंग विभाग की एक बैठक बुलाई गई जिसमें एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा, एमटीपी मेहरबान सहित समूह एटीपी, बिल्डिंग इंस्पैक्टर तथा ड्राफ्ट्समैन मौजूद थे।

बैठक की शुरुआत में मेयर वनीत धीर ने अपने तीखे तेवरों से दोनो एमटीपी की जमकर फटकार लगाई और अवैध बिल्डिंगों तथा अवैध कालोनियों पर कानूनी शिकंजा न कसने का कारण पूछा मगर किसी ने भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।

मेयर ने कहा कि अधिकारी शहर के कई बिल्डरों तथा कालोनाईजरों के साथ मिलकर नगर निगम का खजाना खाली कर रहे हैं। सिविल लाईन रोड पर एक-एक दुकान का नक्शा पास करवा कर मौके पर 22-22 दुकानें बना दी गई मगर किसी ने कोई कानूनी कारवाई नहीं की।

व़ड़िंग के जंजघर के नजदीक कांग्रेसी नेता की कालोनी को दो बार डिमोलिश करने के बाद भी वहां डीलरों ने 17 कोठियां तथा अब बाऊंडरी वाल पर आधा दर्जन दुकानें बनाई जा रही हैं मगर कहीं भी कारवाई नहीं की जा रही जिसमें साफ नजर आ रहा है कि यह सारे अवैध निर्माण बिल्डिग विभाग की मिलीभगत से ही करवाए जा रहे हैं।

कमिशनर संदीप रिशी ने इसी माहौल को आगे बढ़ाते हुए दोनो एमटीपी तथ सभी एटीपी इंस्पैक्टरों को दो सप्ताह के भीतर लिखती स्पष्टीकरण मांगा है अगर ज्वाब तसल्लीबक्श नहीं हुआ, तो उक्त अधिकारी के खिलाफ कारवाई करने के लिए सरकार को लिखा जाएगा।

बता दें कि नार्थ हल्के के आधीन बचिंत नगर, रेरू, गऊंशाला के समीप 6 से ज्यादा नाजायज कालोनियां काटी जा रही है, जिसे एक एनआरआई काट रहा है। जहां 2-2 मरले के 100 से ज्यादा घर बनाए जा रहे हैं जोकि प्रवासियों को बेचे जाएगें मगर इनमें से किसी का भी नगर निगम से कोई नक्शा पास नहीं है सारे रैवन्यू की चोरी में बड़े शातिर तरीके से मिलीभगत की जा रही है।

इसी तरह जेपी नगर रोड पर कई रिहायशी कोठियों को बिना मंजूरी मार्किट में तबदील किया जा रहा है फुटबाल चौक स्थित भाटिया अस्पताल के नजदीत ठेके वाली बिल्डिंग की हाऊस लाईन को कवर करके वहां दो मंजिलों का नया निर्माण किया गया अब वहां तीसरी मंजिल पर काम चल रहा है मगर किसी ने भी कोई काम बंद नहीं करवाया।

कैंट हल्के के आधीन सिटी इंक्लेव के सामने 12 दुकानों को सील किया गया था मगर उसे अब बिना परमिशन ही खोल दिया गया। फिलहाल मेयर ने मीटिंग दौरान एक लंबी चौड़ी लिस्ट सौंप सभी एटीपी और इंस्पैक्टरों को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है जिसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया है।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page