जालंधर, ENS: दुमोरिया पुल के नीचे पड़े कूड़े के ढेर में देर रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग की लपटे दूर से दिखाई दे रही थी। वहीं आसपास के क्षेत्र में जहरीले धुएं का गुबार छाने के कारण लोगों का सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद घटना की सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी।
वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इलाका निवासियों का कहना हैकि आने जाने वाले राहगीर पुल के ऊपर से कूड़ा फेंक जाते हैं। जिससे दुमोरिया पुल में जगह-जगह कूड़े के ढेर जमा हो जाते हैं। इसी दौरान किसी शरारती अंनसरों द्वारा कूड़े को आग लगा दी।