जालंधर, ENS: शहर के माडल टाउन इलाके श्री सिल्वर वाइट मेटल एंड आर्टिफिशियल शोरूम में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग के बाद धुंआ दूर दूर तक दिखाई देने लगा, जिसकी सूचना आस पास के दुकानदारों ने दमकल विभाग की टीम को दी। सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गई। आग लगने के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दुकान से धुआं उठता हुआ देखा, जिसके कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आसपास के दुकानदारों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुकान के अंदर पड़ा सामान जल गया। दमकल विभाग के अधिकारी नरेश कुमार ने उन्हें कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि माडल टाउन में श्री सिल्वर वाइट मेटल एंड आर्टिफिशियल शोरूम में आग लगी है।
जिसके बाद में टीम सहित दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि शोरूम की पहली मंजिल को आग ने चपेट में लिया हुआ था। टीम शोरूम के लॉक तोड़ आग पर काबू पाने में जुट गई। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है, जिसके बारे में उनकी टीम ने पुलिस व शोरूम मालिक को सूचित कर दिया है।