जालंधर, ENS: शहर के पठानकोट हाईवे गांव रायपुर से बल्ला पेट्रोल पंप के पास स्थित फैक्ट्री में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने भयानक रूप लेते हुए पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें 50 फीट तक दूर दूर तक दिखाई देने लगी। आग लगने की सूचना फैक्ट्री मालिक व आस पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई।
बिस्कुट की फैक्ट्री में लगी भी-षण आ-ग#BiscuitFactoryFire #MassiveFire #FactoryFire #BreakingNews #FireIncident #EmergencyServices #PropertyDamage #LocalNews #FireBrigade #IndustrialAccident #encounternews pic.twitter.com/BJsG7UPfEp
— Encounter India (@Encounter_India) January 23, 2026
सूचना पाकर मौके पर जालंधर सहित आसपास के फायर ब्रिगेड सब डिवीजन की टीमें आग पर काबू पाने में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में बिस्कुट, भुजिया बनाने का काम किया जाता था लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। आग लगने की सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई है और जांच में जुट गई है।
मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी राजेंद्र सहोता ने बताया कि गलोरी फैक्ट्री में आज शाम को आग लगने की सूचना मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा फैक्ट्री में आग काफी ज्यादा लगी हुई थी। इस घटना में दमकल विभाग का एक अधिकारी गिरने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि अब तक 30 से 40 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लग चुकी है लेकिन तेल और ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।