23 हजार रूपए और मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार
जालंधर, ENS: महानगर में आये दिन लूट की वारदात बढ़ती जा रही हैं। चोर बेखोफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिससे लोगों के अंदर डर का माहौल बना रहता है। वहीं ताजा मामला थाना डिवीजन नंबर 3 के इलाके से लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर के मेन इलाके प्रताप बाग रोड नजदीक पाल अस्पताल के नजदीक रात 12:30 बजे के करीब चार मोटरसाइकिल सवार नाकाबपोश लुटेरों ने तेजधार हथियारों की नोक पर इलाके के एक करियाना व्यापारी को निशाना बनाया और लुटेरे व्यापारी को दातर से हमला कर जख्मी करके उसकी जेब से करीब 23 हजार की नकदी व एक महंगा मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। मौके से गुजर रहे लोगों ने जख्मी हालात में उसे भगत सिंह चौक उसके घर पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना तीन के एएसआई ज़ोरावर सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित के बयान दर्ज किए और जांच शुरू कर दी।
रात को दुकान बंद करके वापस लौट रहा था व्यापारी
पीड़ित हितेश चोपड़ा पुत्र ओंकार नाथ चोपड़ा निवासी भगत सिंह चौक कृष्णा गली ने बताया कि उसकी भगत सिंह चौक के पास बहुत पुरानी करियाना की दुकान है। वह हर रोज की तरह रात को दुकान बंद करके प्रताप बाग वाली रोड से घर की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लुटेरे मुंह ढके हुए थे जिन्होंने आते ही उस पर दातर व राड से हमला कर उसे घायल कर नीचे गिरा दिया। इस दौरान एक लुटेरों ने उसकी जेब से दुकान की सेल करीब 23 हजार रूपए व एक महंगा मोबाइल छीन लिया। एक लुटेरा एक्टिवा भगाने की कोशिश कर रहा था कि पीछे से कार सवार आते देख लुटेरे मंडी रोड की तरफ से फरार हो गए।
राहगीरों ने घायल व्यापारी को पहुंचाया घर
वहीं से गुजर रहे लोगों ने उसे पास ही उसके घर पहुंचाया। जहां उसके परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हितेश चोपड़ा के बयानों के आधार पर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित के पिता ओंकारनाथ चोपड़ा ने बताया कि उनके साथ भी ऐसे ही लूट की वारदात हुई थी मगर राहगीरों की मदद से चोर को भागते हुए काबू कर लिया था। भगत सिंह चौक नजदीक दुकानदारों ने बताया कि कुछ दिन पहले मोमोज की रेहडी लगाने वाले की भी एक्टिवा यही लुटेरे छीन कर ले गए थे। दुकानदारों ने बताया कि कोई भेदी व्यक्ति या नशेड़ी है जिन्हें मालूम होता है कि देर रात दुकान बंद करके कौन सा व्यापारी अकेले जहां से गुजरता है रेकी कर वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इलाका निवासियों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इन नाकाबपोश लुटेरों को गिरफ्तार किया जाए और उनका लूटा हुआ सामान वापिस दिलाया जाए तांकि उन्हें इंसाफ मिल सके।