जालंधर, ENS: मकसूदां मंडी में अवैध तरीके से पर्ची काटने को लेकर मार्किट कमेटी द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिसको लेकर कुछ दिन पहले व्यापारियों द्वारा धरना लगाकर ठेकेदार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। हालांकि घटना की सूचना मिलते मार्किट कमेटी के चेयरमैन गुरपाल सिंह मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों को धरना ना लगाने की अपील की। उन्होंने कहाकि लिखित में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई। इस मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर के साथ बातचीत की जा रही है, अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई ना होने के कारण मकसूदां मंडी में ठेकेदार व आढ़ती एक बार फिर से एकजुट हो गए है। जिसके चलते मंडी के तक़रीबन सभी छोटे-बड़े कारोबारियों ने ठेकेदारों की धक्केशाही के विरुद्ध एकजुट होकर 24 जुलाई यानी आज से मंडी करने का निर्णय लिया है। मंडी के प्रधान मोहिंदरजीत सिंह शंटी बत्तरा व चेयरमैन मोनू पूरी ने बताया कि यह बंद की काल अस्थायी है और सरकार व प्रशासन को चेतावनी देने के लिए है।
अगर ठेकेदारों की धक्केशाही को रोकने के लिए सरकार या प्रशासन ने गंभीरता से कदम नहीं उठाए तो मंडी का आंदोलन अनिश्चित समय के लिए बढ़ सकता है और मंडी के बंद होने से आम नागरिक की दैनिक जरूरतों पर जो असर पड़ेगा, उसका जिम्मेवार सरकार या प्रशासन होगी। इस अवसर पर डिंपी सचदेवा, प्रवेश कुमार, गोल्डी खालसा, सुभाष ढल्ल, ओम प्रकाश भांबरी, गुरमिंदर सिंह कुक्कू, सुखबीर सिंह लाडी, वेद मकानी, मुनीश कत्याल कैशियर, मिंटू भांबरी ज्वाइंट सैक्रेटरी, किशन अनेजा, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।